Agartala: विहिप राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए यहां निकालेगी विशाल जागरूकता रैली, पढ़िए पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

विहिप अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अगरतला में एक रैली का आयोजन करेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विहिप राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह  में जागरूक के लिए अगरतला में  करेगी एक रैली का आयोजन
विहिप राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में जागरूक के लिए अगरतला में करेगी एक रैली का आयोजन


अगरतला: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए शनिवार को अगरतला में एक रैली का आयोजन करेगी।

राज्य में विहिप के सचिव शंकर रॉय ने कहा कि पूरे त्रिपुरा से करीब 7,000 धार्मिक नेताओं के इस रैली में शामिल होने की संभावना है जिसका आयोजन विवेकानन्द ग्राउंड में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | Ram Mandir: जानिये 11 दिन के उस विशेष अनुष्ठान के बारे में, जिसे पीएम मोदी आज से कर रहे शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा,''हमने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर समारोह को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए द्वार से द्वार अभियान पहले ही शुरू कर दिया है। इसके अलावा विहिप लोगों को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए 13 जनवरी को एक रैली भी आयोजित करेगी।''

रॉय ने कहा,''हम लोगों से 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कार्यक्रम देखने का आग्रह करेंगे। इस विशेष कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।''

यह भी पढ़ें | त्रिपुरा: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए लोगों को आमंत्रित करेगी विहिप

उन्होंने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा के दिन राज्य के सभी मंदिरों में पुजारी विशेष अनुष्ठान करेंगे और लोगों से भगवान राम के लिए अपने घरों में पांच दीपक जलाने का आग्रह करेंगे।










संबंधित समाचार