Prashant Kishor: बंगाल में TMC की जीत के साथ प्रशांत किशोर का चुनावी कार्यों से सन्यास

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत के बाद पार्टी के रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर का चुनावी कार्यों से सन्यास ले लिया है। पढिये पूरी रिपोर्ट

प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर


नई दिल्ली: देश में चुनावी प्रबंधन और राजनीतिक रणनीतिकार के तौर पर मशहूर प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की बड़ी जीत के साथ ही चुनावी कामकाज से संन्यास लेने की घोषणा करके सबको चौका दिया है। खास बात यह कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी के साथ मौजूदा बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के रणनीतिकार भी थे और पार्टी की इस जीत के पीछ उनका भी बड़ा हाथ बताया जाता है।

प्रशांत किशोर अब तक कई चुनावों में अलग-अलग राजनीति पार्टियों के रणनीतिकार रह चुके हैं और लगभग हर चुनाव में उन्होंने संबंधित पार्टियों को विजय भी दिलाई है।

एक मीडिया समूह से बातचीत में प्रशांत किशोर ने चुनावी कार्यों से सन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने साफ किया कि वे आगे से चुनाव प्रबंधन का काम नही करेंगे। 

बता दें कि बंगाल चुनाव के नतीजों से पहले उन्होंने ये कहा था कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आकंड़ा पार कर ले तो वो संन्यास ले लेंगे, लेकिन अब जबकि बीजेपी 100 से नीचे ही रह गई है, फिर भी प्रशांत किशोर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।  










संबंधित समाचार