पीलीभीत में बाढ़ के कारण घरों में पानी भरने के बाद छत पर चढ़े लोग, जानें पूरा मामला

यूपी के पीलीभीत व बीसलपुर में बाढ़ आने के बाद लोगों का जीना दुर्भर हो चुका है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2024, 1:58 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: नदी में पानी छोड़े जाने के बाद जनपद में बाढ़ के हालात पैदा हो गए। लोगों को काफी परेशानी से जूझना पड़ा। पानी भरने के कारण लोगों को घरों की छतों पर शरण लेना पड़ा। लोगों को पूरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं बुधवार को पानी का स्तर कुछ कम होने के बाद कुछ राहत मिली है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार देवहा नदी में नानक सागर से 56 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पीलीभीत में हालत बिगड़ गए। शहर के करीब 12 वार्डों से लोग पानी से प्रभावित रहे। आपको बताते चलें इन वार्डों में करीब 40 हजार लोग रहते हैं। जो पूरा दिन पानी के कारण परेशान रहे और पानी कम होने का इंतजार करते दिखे। 

अचानक हर जगह पानी भर जाने के कारण हाहाकार मच गया। लोग खुद की जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ते नजर आए। कई मोहल्लों में लोगों ने छतों पर रहकर अपनी रात गुजारी हैं। पानी आने के कारण सड़कों पर खड़े वाहन पानी में डूब गए। 

वहीं प्रशासन का कहना है कि बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पीएसी व एसएसबी की टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य में जुटी है। प्रभावित लोगों की मदद के लिए कम्युनिटी किचन भी शुरू किया गया है। 

Published : 
  • 10 July 2024, 1:58 PM IST

Related News

No related posts found.