सीएमओ घूसखोरी कांड के बाद सिद्धार्थनगर जिले में लेखपाल घूसखोरी कांड ने मचाया तहलका, देखिये रिश्वत लेने का लाइव वीडियो

सिद्धार्थनगर जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सीएमओ घूसखोरी कांड के बाद अब जिले में लेखपाल घूसखोरी कांड ने तहलका मचा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Updated : 18 October 2023, 3:50 PM IST
google-preferred

बांसी (सिद्धार्थनगर): जिले के बांसी तहसील में एक लेखपाल रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक भीड़-भाड़ वाले इलाके बांसी तहसील गेट पर दिनदहाड़े रिश्वत लेते हुए एक लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। 

भरे बाजार में रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है।

बक्शा थानाक्षेत्र के मई गांव के निवासी सोनू कुमार गोसाई से जमीन की नवयत बदलने के लिए लेखपाल राहुल रिश्वत मांग रहा था। पैसा न देने के कारण लेखपाल काम करने को तैयार नहीं था। सोनू द्वारा कई बार मिन्नत करने के बाद भी लेखपाल का दिल नहीं पसीजा। आखिर में सोनू ने लेखपाल के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण संगठन मंडल बस्ती से शिकायत की।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन बस्ती के निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया दीक्षित के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने सोनू को पांच हजार रूपये में केमिकल लगाकर दिया, उस रुपये को देने के लिए सोनू ने लेखपाल को बांसी के पुराने तहसील पर बुलाया।

लेखपाल ने जैसे ही मौके पर पहुंचकर पैसे लिए, उसी समय पहले से मौजूद इंस्पेक्टर सुखवीर सिंह भदौरिया की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और रुपयों को कब्जे में लेकर लेखपाल का हाथ धुलवाया तो उसके हाथ से लाल रंग निकलने लगा। टीम लेखपाल को गिरफ्तार करके सदर कोतवाली सिद्धार्थनगर ले आई। उसके बाद टीम उसे अपने साथ बस्ती लेकर चली गई।

Published : 
  • 18 October 2023, 3:50 PM IST

Related News

No related posts found.