

बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करन जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘तख्त’ के निर्देशन में वयस्त चल रहे हैं। अब करण ने अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर खुलासा करते हुए कहा कि वो ‘तख्त’ के बाद ‘गे’ लव स्टोरी पर फिल्म बनायेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की न्यूज़..
मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर गे लव स्टोरी पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। करण जौहर ने बताया है कि वह एक फिल्म का निर्देशन करना चाहते हैं जो ‘गे लव स्टोरी’ हो।
करण जौहर ने कहा कि मैं दो बड़े स्टार्स के साथ होमोसेक्शुएल लव स्टोरी बनाना चाहता हूं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह किस स्टार को इस फिल्म के लिए साइन कर सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण वह अपनी अगली फिल्म ‘तख्त’ के बाद करना चाहते हैं।
करण की फिल्म ‘तख्त’ को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है। करण की इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। (वार्ता)
No related posts found.