Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: 300 सीसीटीवी खंगालकर पुलिस पहुंची अंतरराज्यीय लुटेरों तक, दो सगे भाई गिरफ्तार

यूपी के रायबरेली में पुलिस ने तीन सौ कैमरे खंगालने के बाद लूट को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: 300 सीसीटीवी खंगालकर पुलिस पहुंची अंतरराज्यीय लुटेरों तक, दो सगे भाई गिरफ्तार

रायबरेली: जिले में पुलिस ने तीन सौ कैमरे खंगालने के बाद लूट को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ के रहने वाले दोनों सगे भाई कानपुर में रहकर रायबरेली में चोरी छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने यहाँ से उन्नाव होते हुए कानपुर तक तीन सौ सीसीटीवी खंगाले तब कानपुर में इनकी लोकेशन ट्रेस हुई। पुलिस इनकी तलाश में थी, तभी लालगंज में वाहन चेकिंग के दौरान यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। 

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि मामला बीते 17 अक्टूबर का है। यहाँ लालगंज थाना इलाके के लालगंज कस्बे में अमरपाल अपनी पत्नी बबीता के साथ एसबीआई बैंक (SBI Bank) से एक लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे। इस दौरान टोल प्लाजा से पहले गंगापुर बरस गांव के पास रास्ता पूछने के बहाने बाइक सवार दो बदमशों ने महिला को रोक लिया था। रास्ता रोकने के बाद बदमाशों ने महिला को बाइक से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया था। इसके बाद दोनों बदमाश रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। 

भागते समय दोनों लुटेरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रहने वाले सगे भाई अमर सिंह व मन्नू नट को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पूछताछ में गुरबक्शगंज और डलमऊ थाना क्षेत्र में की गई दो अन्य चोरी की वारदातों को भी कबूला। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित 1 लाख  दस हजार रुपए नगद, सोने चांदी के जेवरात व अवैध तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है। 

Exit mobile version