19 साल बाद वार्डवासियों को मिला भीषण गंदगी से छुटकारा, जानें नगर पंचायत अमला की कैसे टूटी कुंभकर्णीं नींद

महराजगंज जनपद के परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो के निवासियों को 19 साल बाद बड़ी समस्या से निजात मिली है। बरसात में गंदे पानी के बीच चलने को विवश थे नागरिक। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 April 2024, 8:20 PM IST
google-preferred

परतावल (महराजगंज): नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर दो बल्लभ नगर तिवारी टोला में गुरूवार को एक लंबे अर्से बाद बड़ी समस्या से छुटकारा मिला है।

19 सालों से यहां के एक बड़े नाले की सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों के साथ ही मच्छरों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों को लिखित व मौखिक सूचित किए जाने के बाद भी बदतर स्थिति में सुधार नहीं किया गया।

गुरूवार की सुबह जेसीबी मशीन जब वार्ड में पहुंची तो नागरिकों को बड़ा आश्चर्य हुआ। नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ होने पर नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हमेशा बरसात में गंदा पानी सड़कों पर लबालब होकर बहता रहता था। इसके बीच हम करीब 19 वर्षों से निकल रहे थे।

अगल-बगल के घरों में भी यह गंदा पानी घुस जाता था। जिससे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

आज पूरे दिनभर नाले की सफाई के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराया गया है। 
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार मद्देशिया ने संवाददाता को बताया कि सभी वार्डों में सफाई हमारी प्राथमिकता है।

इस वार्ड में वर्षों से नाले की सफाई की शिकायतें नागरिकों द्वारा की जाती रही हैं। इसलिए इस वार्ड से सफाई की शुरूआत कराई जा रही है।

इस बावत वार्ड सभासद गिरजा देवी ने बताया कि अब नाले की सफाई से नागरिकों को समस्याओं से निजात मिलेगी। सफाई के दौरान सफाई नायक अमित जायसवाल, डब्ल्यू, टनटन, प्रद्युम्न आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Published : 
  • 11 April 2024, 8:20 PM IST

Related News

No related posts found.