हिंदी
किसी दिन हड़ताल हो जाए और पेट्रोल पंप बंद रहे तो लोग परेशान हो जाते हैं लेकिन अब ऐसा कुछ होने जा रहा है जिसके चलते यह पेट्रोल पंप हर रविवार बंद रहेंगे।
नई दिल्ली: पेट्रोल पंप मालिकों ने कमीशन ना बढ़ाए जाने के विरोध में हर रविवार को पंप बंद रखने का फैसला किया है। पंप मालिकों का कहना है कि उनकी मांग नहीं माने जाने पर वह 10 मई से हर रविवार को पंप बंद रखेंगे। यह फैसला उन्होंने तेल कंपनियों की लगातार अनदेखी के चलते लिया है। रविवार को कुरुक्षेत्र में हुई सीआईपीडी की बैठक में तय किया गया है। पिछले साल नवंबर में मुंबई और इस साल मार्च में तेल कंपनियों के साथ हुई बैठक में उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल पाया और इसके बाद गुस्साए सीआईपीडी ने हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया है।

अगर इस दौरान उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हुई तो रात में भी पंप बंद रखने का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि देशभर में 53 हजार पेट्रोल पंप हैं और अगर सीआईपीडी का यह फैसला लागू हो गया तो आम लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी। फिलहाल सीआईपीडी के इस फैसले को तेल कंपनियों ने आंशिक रूप से माना है और कमीशन की बात को दरकिनार कर दिया है।
No related posts found.
No related posts found.