अदनान सामी के घर आयी लक्ष्मी, ट्विटर पर फैंस को बताया बेटी का नाम

इसी साल भारत की नागरिकता हासिल करने वाले सिंगर अदनान सामी के घर में बेटी का जन्म हुआ है। आदनान सामी और उनकी पत्नी रोया सामी को हाल ही में बेटी पैदा हुई है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।

Updated : 10 May 2017, 1:21 PM IST
google-preferred

मुंबई: पॉपुलर सिंगर अदनान और उनकी पत्नी रोया फरयाबी के फैंस के लिए एक खुशखबरी आईं हैं। उनकी इस खुशी का राज ये है कि उनके घर एक नन्ही परी पैदा हुई है और इस बात की जानकारी अदनान ने ट्विटर अकाउंट पर दी। 

अदनान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनकी वाइफ रोया इससे बेहद खुश हैं क्योंकि जो दुआ उन्होंने मांगी थी वो पूरी हुई। अदनान ने बताया वो दोनों घर में एक बेटी ही चाहते थे। अदनान ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम मदीना रखा है।

दूसरी ओर अदनान के लिए एक और खुशी का मौका है अदनान सामी को हाल ही में ब्रिटिश पार्लियामेंट की ओर से म्यूजिक की दुनिया में अचीवमेंट पाने के लिए एशियन अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को लेते हुए अदनान ने कहा था कि मैं इसे अपने पिता को समर्पित करता हूं और भारत के नाम पर लेता हूं। अदनान इस अवॉर्ड के लिए अपनी बेटी मदीना को अपना लकी चार्म मानते हैं।

 

Published : 

No related posts found.