मैनरपुरी: नगरपालिका की जमीन पर हो रहे कब्जे पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, जानें पूरा मामला

यूपी के मैनपुर में नगरपालिका की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 August 2024, 6:21 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: नगरपालिका क्षेत्र के नगला कीरत में नगरपालिका की नजूल की जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था। जिसकी सूचना नगरपालिका प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर की मदद से किए जा रहे कब्जे को हटाने का काम किया है। साथ ही कब्जा करने वाले दबंगों चेतवानी भी दी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश में लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है अवैध कब्जा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मैनपुरी जनपद के नगला कीरत में नगर पालिका की नजूल की जमीन पर दबंग राजीव पाल व उसके अन्य साथियों द्वारा पिलर भर के उस पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।

 इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचा और नगर पालिका की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे को हटवाने का काम किया। 

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बुद्ध प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि नगला कीरत में नगर पालिका की नजूल की 100 बाई 100 की जमीन पड़ी हुई थी। आज सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग कब्जे के उद्देश्य से पिलर कर रहे है जिसके बाद मौके पर टीम को भेजकर कब्जे को हटवाया गया है।

No related posts found.