महराजगंज: 22 फरवरी को वित्त मंत्री के प्रोग्राम को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

डीएन संवाददाता

डीएम द्वारा वित्त मंत्री भारत सरकार श्रीमती निर्मला सीतारमन के जनपद में प्रस्तावित आगमन के संदर्भ में वित्त सेवा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण करते डीएम
धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण करते डीएम


महराजगंज: वित्त मंत्री, भारत सरकार का जनपद में आगमन 22 फरवरी को प्रस्तावित है। उनके द्वारा रिटेल, सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग और कृषि संबंधित विभिन्न रोजगारपरक लोन योजनाओं की समीक्षा करने के साथ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और डेमो चेक का वितरण भी किया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बुधवार को एलडीएम महराजगंज से जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत लाभान्वित आवेदकों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह में स्वीकृत ऋण की सूची लाभार्थीवार तैयार कर लें। मंच से जिन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है, उनकी सूची भी तैयार कर लें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी डा. पंकज को भीड़ प्रबंधन हेतु आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न स्टालों के विषय में भी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण
समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सहित केंद्रीय टीम ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल नवीन मंडी स्थल धनेवा–धनेई का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए कार्यक्रम की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया।

बैठक में यह रहे मौजूद
बैठक में निदेशक वित्त सेवा विभाग सुशील कुमार सिंह, महाप्रबंधक एसबीआई, आनंद विक्रम सिंह, प्रमुख समन्वयक जी.बी. पांडा, एलडीएम अमरेश मौर्या सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार