Poonam Pandey Death: चर्चित एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे की यूपी में मौत, सदमे में फैंस

युवा एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थी और अपने होम टाउन यूपी में इलाज करवा रहीं थीं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 February 2024, 12:30 PM IST

नई दिल्ली: युवा एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का निधन हो गया है। वह महज 32 साल की थीं। पांडे पिछले कुछ समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी। उनकी मौत की वजह भी सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है। वह उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली थीं।

पूनम पांडे के निधन की खबर ने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। उनके फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर उनके निधन पर बड़ी संख्या में लोग शोक जता रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। 

जानकारी के मुताबिक, कैंसर से पीड़ित पूनम पांडे इन दिनों अपने होम टाउन उत्तर प्रदेश में इलाज करवा रहीं थी और वहीं उनका निधन हुआ।

Published : 
  • 2 February 2024, 12:30 PM IST