अभिनेता नितेश पांडे का 51 वर्ष की उम्र में निधन, जानिये इस एक्टर से जुड़ी कुछ खास बातें

डीएन ब्यूरो

टेलीविजन धारावाहिक ‘अनुपमा’ के अभिनेता नितेश पांडे का बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अभिनेता नितेश पांडे का निधन
अभिनेता नितेश पांडे का निधन


मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक ‘अनुपमा’ के अभिनेता नितेश पांडे का बुधवार को सुबह निधन हो गया। वह 51 वर्ष के थे। निर्माता सिद्धार्थ नागर ने यह जानकारी दी।

पांडे को शाहरुख खान अभिनीत ‘ओम शांति ओम’ और दिबाकर बनर्जी की ‘खोसला का घोसला’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। वह शूटिंग के लिए इगतपुरी में थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नागर ने  बताया, “वह कल सुबह शूटिंग के लिए इगतपुरी गए थे और देर रात करीब डेढ़ बजे उनका निधन हो गया। खबर सच है (उनके निधन के बारे में)। मैं स्तब्ध हूं, हमने दो-तीन दिन पहले बात की थी और यह अचानक कैसे हो गया।”

‘अनुपमा’ में उनके सह-कलाकार रुशद राणा के अनुसार, पांडे को दिल का दौरा पड़ा था।

यह भी पढ़ें | Mumbai:अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का 66 साल की उम्र में निधन

अभिनेता का अंतिम संस्कार मुंबई में होगा।

पांडे के परिवार में उनकी पत्नी अर्पिता और एक बेटा है।

पांडे, वैभवी उपाध्याय और आदित्य सिंह राजपूत की मौत पर टिप्पणी करते हुए फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने कहा कि फिल्म जगत ने तीन-चार दिनों के भीतर तीन युवा कलाकारों को खो दिया है।

उन्होंने कहा, “आपकी आत्मा को शांति मिले प्रिय साथियों। यह इतना निर्दयी समय है। उनके शोक संतप्त परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं और उनके लिए प्रार्थना।”

यह भी पढ़ें | 3 इडियट्स' एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, किचन में गिरने से हुई मौत

फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पांडे को “शानदार अभिनेता और एक मजेदार व्यक्ति” के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा, “उनका निधन फिल्म और टीवी उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके पूरे परिवार और करीबियों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। ओम शांति।”










संबंधित समाचार