Gujarat Morbi Tragedy: मोरबी पुल हादसे में एक्शन, चीफ फायर ऑफिसर निलंबित, रेसक्यू ऑपरेशन बंद

डीएन ब्यूरो

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर रविवार को हुए भीषण हादसे में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में चीफ फायर ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू ऑपरेशन बंद
रेसक्यू ऑपरेशन बंद


मोरबी: गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबिल ब्रिज हादसे में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में चीफ फायर ऑफिसर संदीप सिंह जाला को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही पिछले 5 दिन से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को गुरुवार रात बंद कर दिया गया है। 

इस हादसे में 135 लोग मारे गये। अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लोकल कोर्ट ने गिरफ्तार किये सभी 9 लोगों में से चार को तो 5 नवंबर तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, वहीं बाकी 5 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गुजरात सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया था। 

बता दें कि मोरबी पुल हादसे का मामला अब देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को इस मामले पर सुनवाई करेगा। मामले को लेकर जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। 

हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की थी. उस मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए। समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ।










संबंधित समाचार