Uttar Pradesh: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को अगवा करने का आरोपी गिरफ्तार, तीसरी बार गया जेल

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की चौरी थाने की पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 9 April 2023, 9:39 PM IST
google-preferred

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की चौरी थाने की पुलिस ने 23 वर्षीय युवक को नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को अगवा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता को नारी निकेतन भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार पीड़िता के मामले में दबंग आरोपी को तीसरी बार जेल भेजा गया है।

चौरी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी गोलू (23) ने दो अप्रैल को 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी का अपहरण कर लिया जिसके खिलाफ किशोरी के पिता ने सात अप्रैल को तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्‍होंने बताया कि गोलू के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मामला दर्ज कर लगातार दबिश दी गयी और शनिवार को उसे कंधिया फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बरामद कर उसे नारी निकेतन भेज दिया।

पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी के मामले में गोलू के खिलाफ तीसरी बार प्राथमिकी दर्ज की गयी है। चौरी पुलिस ने किशोरी जब 15 वर्ष की थी, तब उसके साथ बलात्‍कार के आरोप में गोलू के खिलाफ पहली बार 19 अक्टूबर, 2021 को मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

उन्‍होंने बताया कि डेढ़ साल जेल में बंद रहने के बाद आरोपी रिहा हुआ था और जेल से छूटने के बाद उसने 25 मार्च 2023 को किशोरी के पिता को मुकदमा वापस लेने की धमकी दी और विवाद बढ़ने पर मारपीट कर घायल कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में धारा 323 ,504 ,506 के तहत मामला दर्ज कर गोलू को 27 मार्च, 2023 को गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद वह दो अप्रैल को किशोरी को अपहृत कर ले गया। इसके बाद उसके खिलाफ किशोरी के पिता ने तीसरी बार प्राथमिकी दर्ज करायी।

एसएचओ ने बताया कि शनिवार को आरोपी दबंग युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग किशोरी को बरामद कर उसे नारी निकेतन भेजते हुए आरोपी के खिलाफ अपहरण के अलावा बलात्कार ,मारपीट की धाराओं की वृद्धि करते हुए उसे अदालत में पेश कर तीसरी बार जेल भेजा गया है।

Published : 
  • 9 April 2023, 9:39 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement