समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर हादसों का सफर जारी, बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 22 यात्री घायल

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बस के ट्रक से टकराने से 22 यात्री घायल
बस के ट्रक से टकराने से 22 यात्री घायल


मुंबई:  महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से कम से कम 22 यात्री घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जिले के फुलंबरी के पास मुंबई-नागपुर हाई-स्पीड कैरिजवे पर देर रात करीब ढाई बजे हुआ।

उन्होंने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, जबकि इस्पात भरा ट्रक जालना से सूरत जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने ट्रक को पीछ से टक्कर मार दी। बस में सवार कम से कम 22 यात्री हादसे में घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों में चार की हालत गंभीर है और उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य लोगों को औरंगाबाद शहर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कुछ दिन पहले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक निजी बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।










संबंधित समाचार