कानपुर: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दिखा मौत का खौफनाक मंजर, कार-बस की भिड़ंत में 4 की मौत

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट….

Updated : 26 November 2018, 10:36 AM IST
google-preferred

कानपुर: लखनऊ से आगरा को जोड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।  

बताया जा रहा है कि लखनऊ की ओर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार एक्सयूवी कार ने बस में पीछे से तेज टक्कर मार दी। बता दें कि यह हादसा बिल्हौर थाना क्षेत्र के अरौल और गुजेपुर के बीच लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के पोल नंबर 219 पर हुआ।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी छानबीन में जुट गई हैं। हादसे में कार सवार अरविंद पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह, विकाश पुत्र अरुण, मनोज पुत्र कनिकलाल, चंदन  पुत्र मुरारीलाल चारों दिल्ली के निवासी थे, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Published : 
  • 26 November 2018, 10:36 AM IST

Related News

No related posts found.