

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पूरी खबर..
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली डायलॉग कमीशन के वाइस चेयरमैन आशीष खेतान ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे देते हुए उन्होंने साफ़ किया कि वो वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।
गौरतलब है कि आशीष को दिल्ली आशीष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सलाहकार पद पर थे। इसके अलावा वो इससे पहले पत्रकार भी रह चुके हैं।
आशीष ने 2014 में आप पार्टी ज्वाइन की थी, पार्टी से जुड़ने के बाद ही उन्होंने 2014 में लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, हालाँकि वो ये चुनाव जीत नहीं सके थे।
No related posts found.