Bollywood: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आमिर खान, बताई ये वजह
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है। फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की मुख्य भूमिकायें हैं।
I really liked this trailer. Cant wait to see the movie. Looks like Shonali has made another fantastic film. I am sure Priyanka, Farhan and Zaira's performances in the film will wow us. Sid, wishing you the best for your first independent film!
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 16, 2019
Love.
a.https://t.co/6cA4ZU755P
फिल्म का ट्रेलर रोमांस, ड्रामा, ट्रैजिडी और आशाओं से भरा हुआ है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। (वार्ता)