Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: जानिये कैसे ट्रेन की चपेट में आया युवक? दर्दनाक मौत और मचा कोहराम

जनपद में हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra News: जानिये कैसे ट्रेन की चपेट में आया युवक? दर्दनाक मौत और मचा कोहराम

सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घर से चंद कदमों की दुरी पर रेलवे लाइन के पास शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

रेणुकूट चौकी प्रभारी राजेश जी चौबे ने बताया कि बुधवार की दोपहर सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि मृतक का नाम संतोष यादव है। युवक रेलवे लाइन के पास का ही रहने वाला था।

वह कैसे और किन परिस्थितियों में ट्रेन की जद में आया इसकी जानकारी नहीं हो सकी। लोगों द्वारा संभावना जताई जा रही हैं कि रेलवे पटरी पार करते समय ट्रेन के धक्के से संतोष की मौत हो गई होगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। मृत युवक पेशे से मोटर मैकेनिक बताया जा रहा हैं।

Exit mobile version