सोनभद्र: जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा स्थित हाईटेक रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार की दोपहर मालगाड़ी की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुभम कुमार पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय मूल निवासी गढ़वा झारखंड हिंडालको नामक कंपनी में अप्रेंटिस कर रहा था। मंगलवार की दोपहर में वह अपने निवास स्थान से लंच के बाद लगभग 2 बजे रेलवे लाइन पकड़कर पुनः कंपनी में वापस जा रहा था।
उसी समय चोपन की तरफ़ से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसे पटरी पर चलते हुए देखकर काफी लोगों ने शोर मचाया मगर कान में ईयरफोन लगाने की वजह से उसे किसी की आवाज नहीं सुनाई दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।