Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

यूपी के गोरखपुर में रहस्यमयी हालातों में महिला की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Gorakhpur: रहस्यमयी हालातों में महिला की हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार

गोरखपुर: जनपद में खजनी थाना क्षेत्र के बिसुनपुरा में एक महिला की रहस्यमयी हालातों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को देर शाम महिला अचेत हाल में कमरे में मिली। बच्चों ने शोर मचाया तो परिजन उसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ख़जनी थाना क्षेत्र बिसुनपुरा निवासी विवेकानन्द की पत्नी बबिता देवी उम्र 32 वर्ष रविवार को देर शाम अचेता हाल में देखा गया। परिजन आनन फानन में महिला को हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना किसी ने सोमवार को सुबह खजनी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत कैसे हुई अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है। फिरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ स्पष्ट कह पाने की बात कर रही है। 

ख़जनी थानेदार सदानन्द सिन्हा ने बताया कि बबिता पत्नी विवेकानन्द उम्र 32 वर्ष का शव कमरे में मिला है। फांसी लगाने का साक्ष्य नहीं मिला है। महिला की मौत कैसे हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पस्ट होगा। घर में केवल 70 वर्षीय रामबृक्ष और उसकी छोटी बहू है। मृतक महिला का पति विवेकानन्द विदेश में रहता है। देवर दिल्ली में कमाता है। 

मौके पर पहुंचे सीओ खजनी
बताया जा रहा है कि बबिता रविवार को देर शाम अचेत हालत में थी। आस-पास के लोग इलाज के लिए ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रहस्यमयी मौत को लेकर ख़जनी पुलिस, फॉरेंसिक टीम सहित सीओ ख़जनी उदय प्रताप सिंह घटनास्थल पहुंचे। मौके से जांच टीम साक्ष्य जुटाने में लग गई। कमरे के अंदर से फिंगर प्रिंट सहित अन्य कई पहलुओं पर जांच की गई। 

Exit mobile version