फतेहपुर में श्रद्धालुओं से भरा वाहन कंटेनर से टकराया, तीन लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा एक भार वाहक वाहन भिटौरा बाईपास के नजदीक मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 March 2023, 6:53 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरा एक भार वाहक वाहन भिटौरा बाईपास के नजदीक मंगलवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गया। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित मिश्रा ने बताया कि मंगलवार सुबह कानपुर-प्रयागराज राजमार्ग में भिटौरा बाईपास चौराहे के नजदीक सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से श्रद्धालुओं का वाहन टकरा गया।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में अमेठी जिले के रहने वाले केशराज (80), उनकी पत्नी लखराजी (75) और रिश्तेदार शिवकुमारी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी।

मिश्रा ने कहा कि इस हादसे में 12 अन्य श्रद्धालु घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है। सभी घायलों को कानपुर के अस्पताल में भेजा गया है।

मिश्रा ने बताया कि अमेठी जिला के रहने वाले सभी श्रद्धालु सतना जिले के मैहर से देवी मां के दर्शन कर मंगलवार सुबह वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No related posts found.