महेश भट्ट से मांगी गई फिरौती, पुलिस ने मामला सुलझाया

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने गुरुवार को बताया कि उनसे एक अज्ञात शख्स ने टेलीफोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और ऐसा न करने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

 महेश भट्ट
महेश भट्ट


मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार महेश भट्ट ने गुरुवार को बताया कि उनसे एक अज्ञात शख्स ने टेलीफोन पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी और ऐसा न करने पर परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी।

हालांकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया। भट्ट ने ट्वीट कर बताया, "एक अज्ञात शख्स ने फिरौती के लिए फोन किया और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इस मामले को निपटाया। आभार।"

यह भी पढ़ें: भोपाल में मासूम से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्कूल संचालक गिरफ्तार

भट्ट को कथित तौर पर बुधवार को एक अज्ञात शख्स ने फोन कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी और राशि न देने पर उनकी पत्नी सोनी राजदान व बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी। (आईएएनएस)

 










संबंधित समाचार