Site icon Hindi Dynamite News

सिलक्यारा सुरंग के पास बस ने बीआरओ वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी घायल हुए

सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गये। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिलक्यारा सुरंग के पास बस ने बीआरओ वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी घायल हुए

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुरंग से महज आधा किलोमीटर दूर हुआ है, जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि इस सुरंग में पिछले 14 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि एक खचाखच भरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी और उसने कार को टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घायल अधिकारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version