Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या, गरीब को गोली मारकर जलाई झोपड़ी, गांव में तनाव

गोरखपुर में दबंगों द्वारा एक गरीब को गोली मारकर उसकी झोपड़ी में आग लगा दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या, गरीब को गोली मारकर जलाई झोपड़ी, गांव में तनाव

गोरखपुर: गोरखपुर के गिडा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मंगलवार को दोपहर 4 बजे के करीब एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसके घर में आग लगा दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

अमटौरा गांव में तनाव का माहौल 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल अमटौरा गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। 

मामला गोरखपुर जनपद के ग्राम सभा गांव का है, जहां मंगलवार दोपहर बाद दो पक्षो में विवाद हुआ, जिसमें शिवधनी निषाद को दबंगो ने गोली मार कर हत्या कर दी। उसके बाद गरीब की झोपड़ी भी जला दी गई।

जमीनी मामले को लेकर हुआ था विवाद 

आरोप है कि जमीनी मामले में बीती रात दोनों पक्ष में विवाद हुआ था, जिसको लेकर अमटौरा निवासी टिकलू सिंह पुत्र पटेश्वरी सिंह ने शिवधनी निषाद को गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version