

जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
जयपुर: जयपुर के करधनी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।
थानाधिकारी अनिल जसोरिया ने बताया कि केसर सिंह ने सुनील लखेरा को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आरोपी केसर सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम के बाद शव अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया। (भाषा)
No related posts found.