

झारखंड के गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र के डहुवा मैदान के पास अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।
गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले में ललमटिया थाना क्षेत्र के डहुवा मैदान के पास अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार देर रात एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित की पहचान अनिल हेम्ब्रम (40) के तौर पर हुयी है, और वह ललमटिया थाना क्षेत्र के जुरगोडा गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि अनिल गांव के बगल में ही मंगलवार की रात मेला देख कर घर लौट रहा था कि डहुवा मैदान के पास अज्ञात लोगों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No related posts found.