परतावल के चन्दनचाफि, रसूलपूर, सियरहीभार गांव के खेतों में लगी भीषण आग, कईयों एकड़ गेंहू की खड़ी फसल जल कर राख

परतावल ब्लॉक के कई गांवों के खेतो में आज आग गई लगी है। जिससे कई एकड़ गेंहू की फसल जल कर राख हो गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2024, 4:34 PM IST

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल क्षेत्र के कई गांवों के खेतो में आज दोपहर आग लग गई। जिससे कई एकड़ खड़ी फसल जलकर राख हो गया है। 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार परतावल ब्लॉक के रसूलपुर, सियरहीभार और चंदनचाफी गांव के खेतो में भीषण आग लग गई। जिससे इन गांवों के कईयों एकड़ गेंहू की खड़ी फसल जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है।

Published : 
  • 7 April 2024, 4:34 PM IST