दिल्ली में कार के अंदर एक शख्स की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, जानिये पूरी वारदात

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की रंजिश के चलते एक अन्य व्यक्ति ने टैक्सी में गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 June 2023, 3:19 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की रंजिश के चलते एक अन्य व्यक्ति ने टैक्सी में गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतक की शिनाख्त यहां के गालिबपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 2019 में आबकारी अधिनियम के तहत ममला दर्ज किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे द्वारका में खैरा मोड़ के पास हुई।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध खैरा मोड़ पर धीरेन्द्र से मिलने आया था और दोनों पीड़ित के वाहन में बैठ गए। इसबीच दोनों के बीच कोई विवाद हुआ और फिर संदिग्ध ने धीरेन्द्र पर गोली चला दी।

अधिकारी ने बताया,‘‘ संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। हमें अहम सुराग मिला है। प्रथम दृष्टया रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।’’

Published : 
  • 13 June 2023, 3:19 PM IST

Related News

No related posts found.