मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को मुंबई में बम होने की फर्जी कॉल की
मानसिक रोग से पीड़ित 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस के नियंत्रण कक्ष को मुंबई में बम रखा होने की फर्जी कॉल की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: मानसिक रोग से पीड़ित 32 वर्षीय एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र पुलिस के नियंत्रण कक्ष को मुंबई में बम रखा होने की फर्जी कॉल की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमरावती पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने कॉल करने वाले व्यक्ति को अमरावती में ढूंढ़ निकाला, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ पाया गया।
यह भी पढ़ें |
हाई कोर्ट के दो न्यायाधीशों को बम से हमला करने की धमकी
उन्होंने कहा कि राजा पेठ थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने शनिवार शाम को राज्य पुलिस के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया।
अधिकारी ने बताया कि फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में बम विस्फोट होने वाला है और उसने फोन काट दिया।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : अहमदनगर चीनी कारखाने में आग लगने से दो घायल
उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि कॉल एक मोबाइल फोन से की गई थी और उसकी लोकेशन का तुरंत पता लगा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी का मनोरोग उपचार चल रहा है।