

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित एक साजिश के मामले में एक अन्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में की कुल संख्या 15 हो गई है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबंधित एक साजिश के मामले में एक अन्य आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया है, जिसके बाद इस मामले में गिरफ्तारियों की कुल संख्या 15 हो गई है।
जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी याकूब खान (20) उर्फ सुल्तान उर्फ 'उस्मान' को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि पिछले साल जुलाई में प्रतिबंधित पीएफआई से जुड़े सदस्यों की गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से संबंधित दर्ज एक मामले के सिलसिले में खान को गिरफ्तार किया गया।
एनआईए इससे पहले 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है और मामले से संबंधित कई आपत्तिजनक लेख और दस्तावेज जब्त किए गए थे। सात जनवरी को चार आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया गया था।
प्रवक्ता ने बताया, ''जांच में यह खुलासा हुआ है कि खान, पीएफआई का एक विशेषज्ञ हथियार प्रशिक्षक था और उसने संगठन के आक्रामक और हिंसक उद्देशय व गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए कई प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए थे।''
उन्होंने बताया, ''उसने (खान) बदला लेने और सांप्रदायिक नफरत फैलाने के लिए एक विशेष समुदाय के युवक पर हमला करने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की व्यवस्था की थी।''
अधिकारी ने बताया कि उसने (खान) समुदायों के बीच नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो भी अपलोड किए थे।
एनआईए ने बताया कि इस साल फरवरी की शुरुआत में पीएफआई से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी के बाद से खान फरार था।
No related posts found.