Crime in Karnataka: पशु तस्कर होने के संदेह में व्यक्ति की हत्या करने वाले गोरक्षकों का एक समूह राजस्थान से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक पुलिस ने गोरक्षकों के एक समूह को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गोरक्षक समूह पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह रामनगर जिले में पशु तस्कर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

गोरक्षकों का समूह राजस्थान से गिरफ्तार
गोरक्षकों का समूह राजस्थान से गिरफ्तार


बेंगलुरू: कर्नाटक पुलिस ने गोरक्षकों के एक समूह को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। गोरक्षक समूह पर आरोप है कि उसने पिछले सप्ताह रामनगर जिले में पशु तस्कर होने के संदेह में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी।

रामनगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्तिक रेड्डी ने बुधवार को कहा कि पुनीत केरेहल्ली और उनके चार सहयोगियों वाले गोरक्षक समूह को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च की रात को केरेहल्ली और उनके सहयोगियों ने सतनूर थाना क्षेत्र के मांड्या से आ रहे एक वाहन को रोका और तीन लोगों पर मवेशियों की तस्करी करने का आरोप लगाया।

उन्होंने बताया कि गोरक्षकों ने कथित तौर पर तीनों के साथ मारपीट की और गालियां दीं और कथित तौर पर उससे दो लाख रूपये की मांग की।

सूत्रों के मुताबिक, गोरक्षकों का विरोध करने वाले इदरीस पाशा का पीछा कर उससे मारपीट की गई।

एसपी ने बताया कि अगली सुबह एक अप्रैल को पाशा का शव सतनूर में मिला था। पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई ने केरहल्ली पर पाशा की हत्या का आरोप लगाया।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया और उसे राजस्थान से पकड़ा।

कर्नाटक के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक कुमार ने ट्वीट में लिखा, 'पुनीत केरेहल्ली और उसके टीम को आखिरकार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से पकड़ लिया गया। एसपी रामनगर और उनकी टीम को बधाई। उचित जांच के बाद न्याय सुनिश्चित होगा।'










संबंधित समाचार