

आगरा के शास्त्रीपुरम एक महिला की हत्या के आरोप में उसकी बेटी और उसके (बेटी के) ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।
आगरा: आगरा के शास्त्रीपुरम एक महिला की हत्या के आरोप में उसकी बेटी और उसके (बेटी के) ब्वायफ्रेंड को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी विकास कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कारोबारी उदित राज की पत्नी अंजलि बजाज की हत्या के आरोप में उनकी नाबालिबग बेटी, ब्वॉयफ्रेंड प्रखर और प्रखर के साथी शीलू को गिरफ्तार किया है। साजिश उनकी
डीसीपी ने बताया कि अंजलि बजाज की हत्या की साजिश उनकी नाबालिक बेटी ने ब्वायफ्रेंड प्रखर गुप्ता और प्रखर गुप्ता के दोस्त शीलू के साथ मिलकर रची थी।
पुलिस के अनुसार कारोबारी उदित बजाज की बेटी 11 वीं की छात्रा है, छह महीने पहले प्रखर की उससे दोस्ती हुई, इसके बाद वह उसके घर भी आया।
पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले अंजलि ने बेटी के मोबाइल में प्रखर के साथ उसके फोटो देख लिए थे और उन्हें उसके साथ अपनी बेटी के साथ संबंध होने की जानकारी हो गई थी। अंजलि ने कहा था कि वह प्रखर को जेल भिजवाकर मानेगी। इसके बाद छात्रा ने प्रखर के साथ मिलकर मां अंजलि को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पुलिस के अनुसार सात जून वनखंडी मंदिर पर प्रखर गुप्ता ने अंजलि को पकड़ लिया और उसके साथी शीलू ने चाकू से पेट और हाथ पर ताबड़तोड़ बार कर उसकी हत्या कर दी।
No related posts found.