महराजगंज: सोनौली में इंडो-नेपाल सीमा पर ट्रेलर की चपेट आई युवती, जानिये कैसे हुआ हादसा

डीएन संवाददाता

शुक्रवार की शाम एक युवती नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे ट्रेलर की चपेट में आ गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

घटना के बाद मौके पर भीड और ट्रेलर
घटना के बाद मौके पर भीड और ट्रेलर


सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार की शाम एक ट्रेलर की चपेट में आने से एक युवती बुरी तरह घायल हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब एक ट्रेलर नेपाल से भारत की सीमा में प्रवेश कर रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जैसे ही ट्रेलर के सीमा के क़स्बाई क्षेत्र में पहुंचा, तभी सडक की विपरीत दिशा से दो युवती रास्ता पार कर रही थी। अचानक एक लडकी का कपडा ट्रेलर के पहिया में फंस गया, जिससे वह टेलर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली में चाकूबाजी में एक व्यक्ति की हत्या, दो की हालत गंभीर, बॉर्डर पर हड़कंप

मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस के सहारे घायल युवती को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। 

नेपाल की निवासी
घायल युवती नेपाल के बेलहिया की निवासी बताई जा रही है। डरी सहमी दूसरी युवती अभी फिलहाल कुछ भी बता नहीं पा रही है। बता दें कि ट्रेलर  नंबर यूपी 50 डीटी 1674 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जिले में एसपी डा कौस्तुभ ने चलायी तबादला एक्सप्रेस, कोठीभार, ठूठीबारी, नौतनवा, बरगदवा, बृजमनगंज, सोनौली के थानेदार बदले गये

आधा शरीर जख्मी
कपडा फंसने से ट्रेलर की चपेट में आई युवती का आधा शरीर जख्मी हो गया है, हालांकि स्वास्थ्य केंद्र पर उसका उपचार जारी है। 










संबंधित समाचार