दुकान में लगी भीषण आग की चपेट में आई पांच मंजिला इमारत, इस तरह टला बड़ा हादसा

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 30 परिवारों को वहां से निकाला गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पांच मंजिला इमारत को कराया गया खाली
पांच मंजिला इमारत को कराया गया खाली


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पांच मंजिला इमारत के भूतल पर स्थित एक दुकान में भीषण आग लगने के बाद इमारत में रहने वाले कम से कम 30 परिवारों को वहां से निकाला गया। नगर निकाय अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: ठाणे में चार मंजिला इमारत में लगी आग, सामान जलकर खाक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘ मुंब्रा के श्रीलंका इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत के भूतल पर बनी एक दुकान में सुबह करीब नौ बजे भीषण आग लग गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ दमकल और आरडीएमसी कर्मियों के समय पर इमारत में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लेने से बड़ा हादसा टल गया।’’

यह भी पढ़ें | आग की घटना के 48 घंटे बाद ईंधन पाइपलाइन में दरार से जुड़ा ये अपडेट आया सामने, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सावंत ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है।










संबंधित समाचार