

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण एक जूता बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में बुधवार को शॉर्ट सर्किट के कारण एक जूता बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। दमकल विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने के लिये दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
उन्होंने बताया कि आग से मौके पर रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में जिले के डौकी थाना क्षेत्र के पैंतीखेड़ा गांव में बुधवार की दोपहर एक पटाखा फैक्टरी में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने इस आग पर काबू पा लिया ।
No related posts found.