नूंह और सोहना में हिंसा के एक दिन बाद शांति समितियों ने की बैठक, जानिये ताजा स्थिति के बारे में

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के नूंह और सोहना कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मंगलवार को शांति समिति की बैठकें हुईं और लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे अमन बरकरार रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नूंह और सोहना में हिंसा के एक दिन बाद शांति समितियों की बैठक
नूंह और सोहना में हिंसा के एक दिन बाद शांति समितियों की बैठक


गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह और सोहना कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा के बाद मंगलवार को शांति समिति की बैठकें हुईं और लोगों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे अमन बरकरार रखने में प्रशासन को पूरा सहयोग देंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नूंह में, जिला उपायुक्त (डीसी) प्रशांत पवार और पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने बैठकों की अध्यक्षता की। एसपी ने समिति के सदस्यों से आरोपियों की पहचान करने की अपील की।

सोहना में, गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव ने कस्बे में शांति समिति की बैठक में शामिल होने वालों से सांप्रदायिक सौहार्द बहाल करने की अपील की। डीसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की और कहा कि सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीसीपी (मुख्यालय) दीपक गहलावत, डीसीपी (दक्षिण) सिद्धांत जैन, सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, सोहना के विधायक संजय सिंह, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर और अन्य ने बैठक में भाग लिया।

सोहना में हालात में सुधार हुआ है और जल्द ही बाजार खुल सकते हैं, लेकिन नूंह और सोहना की घटना के विरोध में मंगलवार को बादशाहपुर में बाजार बंद रहे।

नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश के बाद भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जैसे ही मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैली, सोहना में उग्र भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी।

मंगलवार को गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में एक मस्जिद पर हमला हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और हिंसा में मरने वालों की संख्या पांच हो गई।

प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। हिंसा प्रभावित दोनों कस्बों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।

पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा और गुरुग्राम में मस्जिद पर हमले के बाद सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

नूंह और फरीदाबाद में बुधवार तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। एहतियात के तौर पर गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में शैक्षणिक संस्थानों को मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ 'कड़ी कार्रवाई' की जाएगी।










संबंधित समाचार