सीरिया में आर्मी की बमबारी में 94 नागरिकों की मौत, कई जख्मी

सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये। इस हमले में 94 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2018, 10:23 AM IST
google-preferred

बैरुत: सीरियाई सेना ने दमिश्क के पास गौता इलाके में विद्रोहियों को निशाना बनाकर हवाई हमले किये गये। इस हमले में 94 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इन घायलों में कुछ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। 

हमला में मरने वाले में अधिकतर बच्चे शामिल है। इस हमले बारे में सीरियाई सेना की ओर से कोई बयान नही आया है। इस मामले में दमिश्क सरकार का कहना है कि हमला सिर्फ आतंकवादियों को निशाना बनाकर किया गया था।

No related posts found.