रेलवे में 9 नये GM की तैनाती; पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर की नयी महाप्रबंधक बनीं सौम्या माथुर
भारतीय रेलवे में 9 नये महाप्रबंधकों की तैनाती की गई है। सौम्या माथुर को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर की नयी महाप्रबंधक नियुक्त की गईं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति के सचिवालय ने भारतीय रेलवे में 9 नये महाप्रबंधकों की तैनाती को मंजूरी दे दी है।
Saumya Mathur appointed as General Manager (GM) of North Eastern Railway (NER) Gorakhpur. Earlier she worked as DRM Jaipur. Saumya is 1987 batch IRAS officer
— Dynamite News (@DynamiteNews_) October 31, 2023
केंद्रीय क्रामिक एवं प्रशिक्षण से नियुक्ति संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
राम करण यादव ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार संभाला
सौम्या माथुर को पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के नये महाप्रबंधक की जिम्मेदारी दी गईं है।
यह भी पढ़ें |
अब गोरखपुर में भी टोकन सिस्टम से मिलेगी सामान्य बोगी में सीट..जानिये कैसे
सौम्या माथुर इससे पहले जयपुर की मंडल रेल प्रबंधक रह चुकीं है। वह 1987 बैच की भारतीय रेलवे लेखा सेवा की अधिकारी हैं।