CJI एनवी रमना को 76 वकीलों ने लिखा पत्र, धर्म संसद में हेट स्पीच के खिलाफ की एक्शन की मांग

डीएन ब्यूरो

दिल्ली और हरिद्वार में आयोजित कार्यक्रमों में मुसलिम समुदाय के प्रति दिए गए नरफत भरे भाषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के 76 नामचीन वकीलों ने चीफ जस्टिस एनवी रमना को चिठ्ठी लिखा है। जिसमें वकीलों ने CJI से धर्मसंसद में नरसंहार के आह्वान के खिलाफ एक्शन की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने CJI को लिखा पत्र (फाइल फोटो)
सुप्रीम कोर्ट के वकीलों ने CJI को लिखा पत्र (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के 76 नामचीन वकीलों ने भारत के चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमना को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने दिल्ली और हरिद्वार में आयोजित हुए धर्मसंसद कार्यक्रमों में दिए नफरत भरे भाषण के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। सभी वकीलों ने इस पत्र में विवादित भाषणो के मामले में  CJI से संज्ञान लेने की अपील की है। 

यह भी पढ़ें | तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, 25 घायल

17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार और दिल्ली में हुई साधु संतों की बैठक में कुछ लोगों की तरफ से दिए गए विवादित भाषणों में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का नरसंहार का आह्वान किया गया था। वकीलों ने CJI को पत्र में उन लोगों के नामों का भी जिक्र किया है, जिन्होंने इन कार्यक्रमों में विवादित भाषण दिए है। वकीलों ने पत्र में लिखा ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई की कमी है। इस तरह की घटनाओं को रोकने क लिए तुरंत न्यायिक हस्तक्षेप की जरूरत है।

यह भी पढ़ें | New CJI: देश के नए CJI के लिए जस्टिस यूयू ललित के नाम की सिफारिश, मुख्य न्यायाधीश ने की अनुशंसा

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी विवादित भाषणों में कही गई अल्पसंख्यक नरसंहार की बातों पर लोगों ने काफी नराजगी जताई है। इस मामले में पहले तो पुलिस ने कोई केस दर्ज किया था। लेकिन जब हरिद्वार की घटना की सोशल मीडिया पर काफी अलोचना हुई, तो चार दिन बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया।    










संबंधित समाचार