महराजगंज: जिले में इस बार रिकार्ड तोड़ वोटिंग हुई है। इससे प्रत्याशियों के गुणा-भाग गड़बड़ा गये है। अमूमन निकाय चुनाव में इतनी बंपर वोटिंग होती नही है।
महराजगंज: पीठासीन अधिकारी पर मतपेटिका लेकर भागने का आरोप, प्रत्याशियों ने दौड़ाकर पकड़ा
घुघुली- 80.04%
निचलौल- 75.90%
सिसवा- 71.35%
सोनौली- 74.35%
फरेन्दा- 76.46%
नौतनवा- 68.29%
सदर- 72.28%
देर रात तक महराजगंज के पड़री में हुई वोटिंग, भारी पुलिस बल रहा मौजूद
सबसे ज्यादा वोटिंग घुघुली में हुई है और सबसे कम नौतनवा में। जिले में कुल 5 नगर पंचायतों और 2 नगरपालिकाओं में हुए मतदान के बाद अब मतों की गिनती 1 दिसंबर होगी।
(महराजगंज जिले में निकाय चुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप.. 9999450888 पर मिस्ड काल कर नि:शुल्क डाउनलोड करें)

