

शिमला के रामपुर में एक मकान में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
रामपुर: शिमला के रामपुर में एक मकान में आग लगने से 70 वर्षीय एक महिला जिंदा जल गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि रंजोरी गांव के थरुल खलती में लकड़ी के बने मकान में सोमवार देर रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई, और उसने तुरंत मकान के आठ कमरों को अपनी चपेट में ले लिया।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) चंद्रशेखर ने कहा कि गांव चूंकि बेहतर सड़क संपर्क से नहीं जुड़ा है इसलिए दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकीं। आग लगने का कारण अभी ज्ञात नहीं है।
घटना में मारी गई महिला की पहचान सुखरी देवी के रूप में हुई है।
तहसीलदार सराहन भीम सिंह ने कहा कि राजस्व विभाग आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है और प्रभावित परिवार को तत्काल सहायता दी जा रही है।
No related posts found.