COVID-19: देशभर में कोरोना के 693 नये मामले, 32 की मौत
देश के विभिन्न राज्यों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) के 693 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई तथा इससे 32 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 109 तक पहुंच गई है।

नयी दिल्ली: देश के विभिन्न राज्यों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस (कोविड 19) के 693 नये मामले सामने आने के कारण इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4067 हो गई तथा इससे 32 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 109 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक नये मामले पिछले 24 घंटे के दौरान का है। इस दौरान महाराष्ट्र में सबसे अधिक 200 नये लोग संक्रमित हुए तथा 21 और लोगों की मौत हुयी है। (वार्ता)
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें