66.9 करोड़ लोगों की जानकारी चुराने का मामला : साइबराबाद पुलिस ने 11 संस्थाओं को नोटिस भेजा

डीएन ब्यूरो

साइबराबाद पुलिस ने देश भर में 66.9 करोड़ व्यक्तियों की निजी जानकारियां चुराने के संबंध में तीन बैंकों, एक सोशल मीडिया कंपनी और एक सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी सहित 11 संगठनों को नोटिस जारी कर उनके प्रतिनिधियों को जानकारियों (डेटा) के उल्लंघन के मामले में पेश होने को कहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

66.9 करोड़ लोगों की जानकारी चुराने का मामला
66.9 करोड़ लोगों की जानकारी चुराने का मामला


हैदराबाद: साइबराबाद पुलिस ने देश भर में 66.9 करोड़ व्यक्तियों की निजी जानकारियां चुराने के संबंध में तीन बैंकों, एक सोशल मीडिया कंपनी और एक सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी सहित 11 संगठनों को नोटिस जारी कर उनके प्रतिनिधियों को जानकारियों (डेटा) के उल्लंघन के मामले में पेश होने को कहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने इस सिलसिले में विनय भारद्वाज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 24 राज्यों और आठ महानगरों से संबंधित 66.9 करोड़ व्यक्तियों और संगठनों के व्यक्तिगत तथा गोपनीय जानकारियों को चुराने, रखने और बेचने में शामिल था।

आरोपी व्यक्ति के पास शिक्षा-प्रौद्योगिकी संगठनों के छात्रों की जानकारियों के साथ-साथ व्यक्तियों और कंपनियों के जीएसटी विवरण के अलावा विभिन्न राज्यों के सड़क परिवहन निगमों, प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और फिनटेक कंपनियों जैसे प्रमुख संगठनों के उपभोक्ता/ग्राहक की जानकारियां भी थीं।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति हरियाणा के फरीदाबाद में एक वेबसाइट 'इंस्पायरवेब' के जरिए क्लाउड ड्राइव लिंक के माध्यम से ग्राहकों को यह जानकारियां बेच रहा था।

 










संबंधित समाचार