कुशीनगर: 63 स्कूलों को नोटिस जारी, जांच के बाद बंद होंगे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय

डीएन ब्यूरो

दुदही विकासखंड में बिना मान्यता के चल रहे 63 विद्यालयों को प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है। जांच के बाद इन स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा। पूरी खबर..

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची
गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची


कुशीनगर: दुदही विकासखंड में बिना मान्यता के चल रहे 63 विद्यालयों को नोटिस जारी कर दिया गया है। नोटिस में इन स्कूलों के जांच के आदेश दिये गये हैं। जल्द ही इस सभी स्कूलों की जांच की जायेगी और जांच के बाद बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर: सीएम योगी ने की टीकाकरण अभियान की शुरूआत

गौरतलब है कि दुदही बहपुरवा मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर बीते 26 अप्रैल को ट्रेन और स्कूल वैन की टक्कर से 13 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। दुर्घटनाग्रस्त हुई वैन जिस स्कूल से अटैच थी, वह गैर मान्यता प्राप्त थी। 

यह भी पढ़ें | कुशीनगर में संपत्ति के लालच में दंपति की गला काटकर हत्या

इस घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से सचेत हो गया है। अवैध तरीके से चलने वाले स्कूलों के खिलाफ जांच जोरों पर हैं। 










संबंधित समाचार