मुज़फ्फरनगर: चार बच्चों समेत एक ही परिवार के 6 लोगों ने खाया जहर, जांच में जुटी पुलिस

थाना भोपा क्षेत्र के नन्हेड़ा गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक भरे-पूरे परिवार के 6 लोगों ने जहर खा लिया, जहर खाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 May 2018, 3:58 PM IST
google-preferred

मुज़फ्फरनगर: जिले के थाना भोपा क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर का सेवन कर लिया। 6 लोगों द्वारा एक साथ जहर खाने का मामले सामने आने के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी मां-बच्चों को जहर का कारण बेहोश पड़ा देख दंग रह गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के मुताबिक इस परिवार ने जहर का सेवन एक जंगल में किया, जहां पीड़ित बेहोशी की हालत में मिले। जहर के कारण बेहोश पाये गये पीड़ितों में परिवार का मुखिया मनोज, उसकी पत्नी, तीन बेटी व एकलौता बेटा शामिल हैं। 

पीड़ित परिवार शहर की बच्चन सिंह कॉलोनी में अपने बच्चों के साथ रहता। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है। 

एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिये मेरठ रैफर कर दिया गया है।

Published : 

No related posts found.