अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद

डीएन ब्यूरो

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से, पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद
पाकिस्तानी ड्रोन से गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद


चंडीगढ़: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को पंजाब के अमृतसर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक खेत से, पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई 565 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने 20 और 21 नवंबर की दरमियानी रात को ड्रोन को देखा और उसे रोका। उन्होंने बताया कि जवानों ने मोदे गांव में जमीन पर कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। जांच के दौरान जवानों ने पीले टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया, जिसमें 565 ग्राम हेरोइन थी।

यह भी पढ़ें | पाकिस्‍तानी ड्रोन पर बीएसएफ ने की फायरिंग खेत से बरामद की 5.5 किलोग्राम हेरोइन,जानिये पूरा मामला

बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन मादक पदार्थ का पैकेट गिराकर वापस चला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बीएसएफ ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, 'ड्रोन की घुसपैठ के बारे में एक विशेष सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने तलाशी अभियान में अमृतसर जिले के मोदे गांव से 565 ग्राम हेरोइन बरामद की। सैनिकों ने ड्रोन की घुसपैठ का तुरंत जवाब दिया। पाकिस्तान वापस लौटने से पहले ड्रोन ने मादक पदार्थ नीचे गिरा दिया।'

यह भी पढ़ें | Rajasthan: श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की 18 राउंड फायरिंग

बीएसएफ ने लिखा, 'सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने भारतीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के पाकिस्तानी तस्करों के एक और प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।










संबंधित समाचार