Bihar: चेकिंग के दौरान बरामद हुई 462 बोतल विदेशी शराब, दो गिरफ्तार

बिहार के कैमूर जिले मे मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 462 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2023, 11:53 AM IST
google-preferred

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले मे मोहनिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने 462 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि समेकित चेकपोस्ट मोहनिया के निकट पुलिस एवं एंटी लिकर टास्क फोर्स तथा उत्पाद विभाग की टीम ने एक मैजिक वाहन से 462 बोतल विदेशी शराब बरामद की है।

सूत्रों ने बताया कि मैजिक वाहन पर सवार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों की पहचान भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के कोलो डिहरी गांव निवासी राकेश कुमार तथा तरारी गांव निवासी प्रद्युम्न कुमार सिंह के रूप में की गयी है। (वार्ता)

No related posts found.