महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह के लिए 417 भारतीय सिख लाहौर पहुंचे, जानिये ये खास बातें

डीएन ब्यूरो

महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह में शिरकत करने के लिए 400 से ज्यादा भारतीय सिख यात्री पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय सिख लाहौर पहुंचे
भारतीय सिख लाहौर पहुंचे


लाहौर: महाराज रणजीत सिंह की पुण्यतिथि समारोह में शिरकत करने के लिए 400 से ज्यादा भारतीय सिख यात्री बुधवार को पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यात्रियों के बाघा सीमा पहुंचने पर उनका स्वागत इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) में ‘श्राइन’ के अतिरिक्त सचिव राणा शाहिद सलीम और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधिकारियों ने किया।

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ 417 भारतीय सिख बुधवार को यहां पहुंचे। सरकार ने 473 भारतीय सिखों को वीज़ा जारी किया था जिनमें से 417 ही आए।”

उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह लाहौर किले के पास गुरुद्वारा डेरा साहिब में रणजीत सिंह की समाधि पर आयोजित होगा।










संबंधित समाचार